माँ......
"माँ" ममता,वात्सल्य,प्रेम,निष्ठा और त्याग की है मूरत,
"माँ" तेरे मेरे मन में है भागवान की ही सूरत,
"माँ" हँसना-रोना, आशा-निराशा ज़िन्दगी के हर क्षण की है जरुरत,
"माँ"दरिंदगी, क्रूरता,निरंकुशता हर दुर्भाव में भी प्रेम देने की है मूरत,
"माँ" के नेह के लिए वक़्त देना बन गया है बोझ जो था कभी जरुरत,
माँ को माँ कहना भी ओल्ड फैशन कहलाने लगा है,
माँ के दिल का मोल भी बच्चा लगाने लगा है,
माँ बस माँ तब तक है जब तक पेट पलती है,
उसका पेट पलना पड़े तो खर्च बढ़ने लगा है,
परिपक्व होती ये दुनिया,दौड़ती ये दुनिया इतनी आगे निकल चुकी है,की
अपने मतलबी परिवेक्ष्य को ढांकने को माँ के लिए एक दिन भी निर्धारित कर दिया है,
इस एक दिन हर बच्चा अपनी माँ को देखा-देखि याद कर लेता है,
खुश हो लेता है की उसके पास ये दिन मानाने को वजह तो है
पर ये भूल जाता है ,की
...."माँ एक वजह नहीं अपितु वो है
इस कलियुग में सतयुग की सूरत"......
:) :) हैप्पी मदर्स डे.......टू एवेरी माँ
:) :) :)
waah ji waah!
जवाब देंहटाएंkya baat hai!
bahut sunder rachna........sunder bhaw....
happy mothers' day!!!!
oh amazin i never thoughht my sis has grown up.......
जवाब देंहटाएंIts gud 2 read sumthing like dis dat 2 frm u reminds me of my old days, seems like an age old story.
But wht u hv written is jst out of d world n don't stop writing.
ALL THE BEST
Prashant
bahut hi badhiyaa
जवाब देंहटाएंbahut acchi hai.........I m proud of u
जवाब देंहटाएंअद्भुत अभिव्यक्ति है| इतनी खूबसूरत रचना की लिए धन्यवाद|
जवाब देंहटाएंOnly one thing-->Great
जवाब देंहटाएं